मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे?

आज इस लेख मे जानेगे की मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करते है। और यहा दी गयी जानकारी से आप इसको कम्प्युटर और मोबाइल दोनों से अपनी खोई हुई ईमेल आईडी को खोज पाएगे। यहा मे आपको जीमेल आईडी के बारे मे जानकारी देने वाला हु क्यू की ज्यादा तर लोग जीमेल को ही इस्तेमाल करते है। यहा मे आपको एक बात बताना चाहुगा की आप जिस भी जीमेल आईडी को खोजना चाहते हे उसका नंबर आपके पास होना चाहिए क्यू की गूगल इससे चेक करता है की काही आप कोई दूसरे व्यक्ति तो नहीं जोकि किसी और की जीमेल आईडी जानना चाहते हे। तो अगर आप आपकी खुद की जीमेल आईडी खोज रहे हे तो आपको कोई भी परेसानी नहीं आएगी।

मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करे

मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी पता करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बारे मे यहा मेने जानकारी दी हुई है आप इन सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करे।

स्टेप्स को फॉलो करे

  1. सबे पहले आपको Chrome Browser को खोल लेना है।
  2. अब आपको इस जीमेल की वैबसाइट के लिंक पर जाना है।
  3. अब आपको Forgot email पर जाना है।
  4. यहा आपको अपना Phone Number डालना है।
  5. अब आपको आपका First Name और Last Name डालना है ध्यान दे की यहा आपको आपके ईमेल आईडी मे जो भी First name और Last name था उसको डालना है।
  6. अब आपको Get a verification code नाम की विंडो आएगी यहा आपको Send कर देना है।
  7. अब आपको आपका Code डालना है।
  8. अब आपके सामने आपकी खोई हुई ईमेल आईडी दिखा दी जाएगी।

चलिये दोस्तो इस सभी स्टेप्स को इमेज के माध्यम से और आसान भाषा मे समजे ते है।

सबसे पहेले आपको क्रोम ब्राउज़र को खोल कर Gmail Login के पेज पर चले जाना है। वह आपको Forgot email नाम के ओपसन पर क्लिक कर लेना है।

gmail find

अब आपको आपका Phone Number को डालने का ओपसन आएगा फिर आप Next बटन पर क्लिक करे ले।

gmail find 2

अब आपको आपकी जीमेल आईडी का अगर First name और Last name याद हे तो उसको यहा डालना होगा।

gmail find 3

अब आपके सामने Get a verification code नाम की विंडो आएगी जिसमे आपको Send बटन पर क्लिक कर लेना है अब आपने पहेले जो भी नंबर डाला था असपे गूगल चेक करने के लिए की आप वही व्यक्ति है इसके लिए एक code भेजेगा।

gamil find 4

अब आपको Code डाल देना है।

gmail find 5

अब दोस्तो जेसे ही आप code डाल के Next बटन पर क्लिक करेगे आपको आपका जीमेल आईडी दिखा दिया जाएगा।

gmail find 6

अब आप अपनी जीमेल आईडी को बड़े ही आसानी से देख पा रहे होगे।

मोबाइल मेसे खोई हुई जीमेल आईडी कैसे पता करे

यहा मेने जो भी तरीका बताया हुआ है उसको आप अपने Pc या फिर Laptop और Mobile सभी तरहा के डिवाइस मे कर सकते बस आपको सिर्फ सभी स्टेप्स को ध्यान से समज लेना है ताकि आप इसको काफी आसानी से कर पाये। दोस्तो ये बड़ा हगी आसान हे सिर्फ आपको गूगल जो भी स्टेप के बारे मे जानकारी पूछता है उसकी जानकारी आपको डालनी है।

इस लेख को भी पढे।

Leave a Comment