ईमेल से फोटो कैसे भेजे? | Email Se Photo Kaise Bheje

दोस्तो अगर आपको भी ईमेल से फोटो कैसे भेजे? इसके बारे मे जानना है तो इस लेख को पूरा पढे। क्यू की इस लेख मे आपको इसके बारे मे काफी अच्छे से बताया हुआ है। इस लेख मे आपको पीसी और मोबाइल दोनों के लिए ईमेल से फोटो कैसे भेजते है इसकी जानकारी दी हुई है। तो आप अगर मोबाइल इस्तेमाल करते हे या फिर आप कम्प्युटर इस्तेमाल करते हे आपको ये लेख दोनों डिवाइस मे काम आएगा तो इसको ध्यान से पढे।

जानिए ईमेल से फोटो कैसे भेजे?

दोस्तो ईमेल से फोटो भेजना बड़ा ही आसान है इसके लिए जो भी स्टेप्स आते हे उसके बारे मे यहा मेने जानकारी दी हुई है। सबसे पहेले हम जानेगे की पीसी मे कैसे ईमेल से फोटो कैसे भेजा जाता है। एक बात की ध्यान दे की यहा मे जीमेल को इस्तेमाल करने वाला हु इसको संजाने के लिए क्यू की दुनिया मे ज़्यादातर लोग जीमेल इस्तेमाल करते है।

कम्प्युटर मे से ईमेल से फोटो कैसे भेजा जाता है?

इसके लिए आप यहा बताए गए इन स्टेप को भी फॉलो कर सकते है।

स्टेप्स

  1. अपना जीमेल एप खोले
  2. अब आप + Compose मे जाये
  3. अब आपके सामने New Message नाम का विंडो ओपन होगा यहा आपको नीचे की और गेलेरी जेसा आइकॉन दिखाई देगा असपे क्लिक करे।
  4. अब आपको Upload पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको आपका फोटो खोज कर upload कर लेना है।
  6. अब आपके जीमेल मे आपका फोटो दिखाई देने लगेगा फिर आपको आपका मेल सेंड कर देना है।

चलिये दोस्तो इसको विषतार से जानते है।

सबसे पहेले आपको आपका जीमेल एप्प को ओपन कर लेना है जहा से आप मेल भेजना चाहते है।

उसके बाद आपको + Compose मे क्लिक करना है। उसके बाद आपको New Message की विंडो दिखाई देगी उसमे से ही आपको आपका फोटो भेजना है।

gmail id se massge bheje 2
email se photo kaise bheje image 2

दोस्तो आप यहा देख सकते हे इस New Message की विंडो मे मेने आपको गेलेरी के आइकॉन को बताया हुआ है। आपको फोटो भेजने के लिए असपे क्लिक करना है। उसके बाद कुछ इस तरहा की विंडो ओपन होगी।

email se photo kaise bheje image 1

यहा आपको Upload पर क्लिक करके अपनी फोटो को आपको अपलोड करना है उसके बाद आपकी ये फोटो आपके मेल मे आ जाएगी फिर आप इसको ईमेल से भेज पाएगे।

अगर आपको नहीं पता की मेल कैसे भेजा जाता है तो आप इसे पढे।

इस पढे।

मोबाइल मे से ईमेल से फोटो कैसे भेजे?

इसके लिए आपको आपके फोन मेसे जीमेल एप्प को ओपन करना है। फिर आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • जीमेल एप्प को ओपन करे।
  • Compose पर क्लिक करे।
  • अब आप Compose email मे क्लिक करे।
  • अब आप ऊपर attach file पर क्लिक करे।
  • अब आप गेलेरी से फोटो पसंद कारले
  • अब सेंड कारले।

दोस्तो आप इन सभी स्टेप्स को आप यहा से इन इमेज के माध्यम से भी समज सकते है।

मोबाइल मे से ईमेल से फोटो कैसे भेजे 1
मोबाइल मे से ईमेल से फोटो कैसे भेजे 2
मोबाइल मे से ईमेल से फोटो कैसे भेजे 3

दोस्तो मुजे उम्मीद है की आप इन सभी इमेज को देख कर इसे और अच्छे से समज पाये होगे। अगर आपको ये लेख ईमेल से फोटो कैसे भेजे? अच्छा लगा हे तो आप इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेर कर सकते है। और अगर आप इस लेख से जुड़ी कोई भी जानकारी समज नहीं आती तो आप मुजे इसके बारे मे बता सकते है।

Leave a Comment