आज मे इस लेख के माध्यम से आपको बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाए? इसकी जानकारी देने वाला हु। कई लोगो को इस प्रक्रिया मे काफी परेसानी होती है इस लिए मेने यहा सभी लोगो के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी बताई हुई है ताकि इसको जानके कोई भी बड़े ही आसानी से अपने पेनड्राइव को बूटेबल बना सके। यहा मेने कुछ ध्यान देने वाली बाटो को यहा बताया हुआ है जिसको आपको ध्यान मे रखना है।
बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाए?
यहा आपको सबसे आसान तरीका बताया गया है बूटेबल पेनड्राइव बनाने के बारे मे मगर आप लोग बूटेबल पेनड्राइव बनाने की प्रक्रिया को सुरू करे उससे पहेले आप को क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होगी उसके बारे मे जान ले ताकि आपको इस बूटेबल पेनड्राइव बनाने मे कोई भी परेसानी ना आए।
बूटेबल पेनड्राइव बनाने के लिए क्या आवश्यकता है?
यहा बताई गयी सभी चीजों की आपको खासटोर पर जरूरत होगी तो इसको पहेले आप जाच कर ले की आपके पास ये सभी चिजे है।
- 8 GB पेनड्राइव
- विंडोज की ISO फ़ाइल
- कम्प्युटर
- अगर लैपटाप हे तो फुल्ल चार्ज मे रखे
- Rufus सॉफ्टवेर
- और 30 मिनिट
यहा बताई गयी इतनी चिजे आपके पास हे तो आप सिर्फ 30 मिनिट मे इसको कर पाएगे। अब जानते हे स्टेप बाई स्टेप की क्या करना है।
बूटेबल पेनड्राइव बनाने की प्रक्रिया
1. ISO फ़ाइल होनी चाहिए
सबसे पहेले आप ध्यान दे की आपके पास ISO फ़ाइल होनी चाहिए जो आप विंडोज को अपने पेनड्राइव के अंदर बूटेबल बनाना चाहते है। अगर आपके पास ये है तो अच्छी बात है नहीं हे तो आपको इसको डौन्लोड करना होगा।
2. ISO फ़ाइल डौन्लोड कैसे करे
अगर आपके पास पेनड्राइव बूटेबल बनाने के लिए ISO फ़ाइल नहीं है तो आप इसको ध्यान से पढे। सबसे पहेले आपको ये ध्यान मे रखना है की आपको कम्प्युटर के लिए कोन सी विंडोज को डौन्लोड करना है। इसमे उदाहरण के लिए विंडोज 10 ले लेते है।
अब आपको गूगल मे Windows 10 Download सर्च करना है। ध्यान दे की आपको यहा पर microsoft.com की ओफिसियल वैबसाइट मे ही जाना हे और वह से Create Windows 10 installation media नाम का टूल डौन्लोड करना है।
आप इसको यहा से भी डौन्लोड कर सकते है।
अब आपको इसको डौन्लोड करके अपने कम्प्युटर मे इंसटोल कर लेना है।
यहा इन इमेज मे कुछ ध्यान देने वाले पॉइंट बताए हुए है।
अब आपको आपके अनुसार से यहा Windows 10 को डौन्लोड करना है।
अब यहा पर आपको ISO फ़ाइल फ़ाइल को सिलैक्ट करना है।
अब आपको आपके कम्प्युटर मे लोकेशन सिलैक्ट करनी होगी जहा पर आपकी Windows 10 की ISO फ़ाइल सेव होगी तो इसको ध्यान से सेव करे।
अब आपका ISO फ़ाइल डौन्लोड होने लगेगा।
ध्यान दे की ये ISO फ़ाइल 5 GB तक हो सकता है तो आप इसके लिए फास्ट इंटरनेट रखे।
अब आपका अगर ISO फ़ाइल डौन्लोड हो गया होगा तो आपको एक और सॉफ्टवेर डौन्लोड करना होगा जोकि काफी कम MB का है।
3. Rufus सॉफ्टवेर को डौन्लोड करे
अब आप आपकी बूटेबल पेनड्राइव बनाने के काफी करीब हो आपको आपके पेनड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए Rufus नाम के फ्री सॉफ्टवेर को डौन्लोड करना है इसको आप यहा से डौन्लोड कर सकते है। आपको Rufus 3.13 को डौन्लोड करना है। अगर आपको ये नहीं मिलता तो आप कोई भी वर्जन को डौन्लोड कर सकते है।
अब आप Rufus सॉफ्टवेर को ओपन करके अपने 8 GB की पेनड्राइव को अपने कम्प्युटर मे लगाए। इसके बाद आपको यहा इस इमेज मे देख कर इन सेटिंग को सेट कर लेना है।
यहा इस इमेज मे आप देख सकते है की जहा पर मेने बॉक्स बनाए हुए हे वह पर ही आपको सेटिंग करनी है और मेने जो इमेज मे सेटिंग बताई हुई है आपको उसको ही करना है।
यहा इमेज मे आपको Select नाम का ओपसन दिखाई दे रहा होगा वाहा पर आपको आपकी डौन्लोड की हुई Windows 10 की ISO फ़ाइल को सिलैक्ट करना है।
अब आप सब कुछ सेट कर लेगे तो आपको START बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने OK करने की एक विंडो आएगी उसको आप Ok कर दे।
अब आप 25 से 30 मिनिट तक इंतेजार कर सकते है उसके बाद आपका पेनड्राइव बूटेबल हो जाएगा।
अब आप इसको किसी भी कम्प्युटर या फिर मे लैपटाप मे Windows 10 को इंसटोल कर पाएगे। इसको इंसटोल करने के बारे मे अलग लेख मे हम आपको जानकारी देगे क्यू की ये एक अलग विषय है।
अगर आपको इसको विडियो के माध्यम से समज ना है तो आप इस विडियो को देख सकते है।
निष्कर्ष
आपको मेने इस लेख मे बूटेबल पेनड्राइव कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी अच्छे से दी हुई है। अगर आपको फिर भी कोई भी परेसानी आती है तो आप मुजे इसके बारे मे कमेंट मे जानकारी दे सकते है। मे आपकी पूरी मदद करुगा और आपको समजाउगा भी अगर कोई आसान प्रश्न होगा तो।
इसे भी पढे।