सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी मुफ्त जानिए (2023)

नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम उन तरीको को जानेंगे जिसके जरिये आप आसानी से पता कर सकते है की घर के नज़दीक की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी तो इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि ये सभी जानकारी आप अच्छे से समझ सके।

जब हमारे घर में जरूरत का सामान खत्म हो जाता है, तो हम किराना दुकान जाते है, समान खरीदने के लिए, लेकिन कई लोगो को यह मालूम नही होता है की उनके घर के पास किराना दुकान कब तक खुली रहती है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आसानी से पता चल जाता है की घर के पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।

जब देर रात हो जाती है तो यह जानना की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि दुकान बंद होने से पहले हम खरीदारी कर सके। ऐसे में अगर आप भी इसको लेकर परेशान है तो चिंता की कोई बात नही है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हमने इससे जुड़ी सभी जानकारी दी है, जिसके जरिए आप अपने आस – पास के किराना दुकान का पता लगा सकते है की वो कितने बजे तक खुली रहती है, तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी (Sabse Pass ki kirana dukan kab tak khuli rahegi)

कई बार हमारे साथ होता है की जब हम किराना दुकान जाते है तो वह बंद मिलता है क्योंकि हमे पता नही होता है की किराना दुकान कब तक खुली रहती है। इसका पता लगाने के अनेक तरीके है। जैसे Google Map, Quikr, Just Dial जिसके जरिए ये पता लगाना काफी आसान हो जाता है की आपके घर के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। इस बात का ध्यान रहे की अगर किराने की दुकान छोटी है तो वह जल्दी बंद हो जाती है और बड़ी दुकान है, तो वो देर रात तक खुली रहती है। हालाँकि, कई ऐसे सुपर मार्केट और बड़े-बड़े मॉल है जो 24 घंटे खुली रहती है। आप जिस भी समय पर जाए ये दुकानें हमेशा खुली मिलेगी।

किराना दुकान खुलने का समय (Kirana Dukan Khulne ka samay)

Kirana Dukan Khulne ka samay

अधिकतर स्थानो में किराना दुकान के खुलने का समय सुबह 8 बजे से लेकर रात के 10 से 11 बजे तक होता है, लेकिन मौसम के अनुसार ये समय बदलता रहता है, जैसे ठंड के मौसम में दुकानदार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक ही दुकान खुली रखते है, लेकिन वही गर्मियों में सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है।

अपने पास की किराना दुकान कैसे ढूंढे? (Kirana Dukan Kaise Dhundhe)

Kirana Dukan Kaise Dhundhe

आप अपने आस पास की किराना दुकान घर बैठे स्मार्टफोन से देख सकते है। कई ऑनलाइन प्लेटफार्म  जैसे – गूगल मैप, Quikr, Just Dial, और गूगल असिस्टेंट है, जिसकी मदद से आप पास की किराना दुकान का पता लगा सकते है।

Google से कैसे पता करे

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप बड़ी ही आसानी से गूगल से सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह पता कर सकते है। आपको बस गूगल में सर्च करना है “Grocery Store Near me” उसके बाद गूगल आपको सभी किराना दुकान की लिस्ट दिखा देगा जिसमें आप दुकान का खुलने और बंद होने का समय भी देख सकते है।

Google Map की मदद से

अगर आपको पता करना है की आपके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी तो आप Google Map की मदद ले सकते है, जिसकी प्रक्रिया निम्न है –

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Location को On कर लेना है।
  • अब Google Map के सर्च बॉक्स में “Grocery store” टाइप करना है, जिसके बाद आपके आस -पास के मौजूद सभी किराना दुकान की सूची दिख जायेगी। 
  • उन सूची में दुकानों के नाम और दुकानें कब तक खुली रहेगी ये भी पता चल जाता है।  

Just Dial के जरिए

Just dial एक काफी फेमस वेबसाइट है, जहाँ से आपको अपने लोकेशन में मौजूद सभी दुकानों की जानकारी पता कर सकते है की आपके घर के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।

इसी के साथ उन दुकानों का contact number भी मिल जायेगा, जिस पर कॉल करके आप पूछ सकते है की उनकी किराना दुकान कब तक खुली रहती है।  

Quikr Still Open की मदद से

आप Quikr वेबसाइट की मदद से भी आप मालूम कर सकते है की आपके घर के पास कि किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। इसके लिए सबसे पहले आपको quikr की वेबसाइट में आना है फिर यहां location का permission दे देना है। उसके बाद आपके घर के पास मौजूद सभी दुकानों का नाम आ जायेगा और वो कितने समय तक खुली रहती है, वो भी दुकान के लोकेशन के साथ।

Google Assistant से

आप Google Assistant के जरिए पास के किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह पता लगा सकते है, जिसके लिए निम्न स्टेप है –

  • सबसे पहले स्मार्टफोन के Homescreen पर आए। अब अपने फ़ोन में Google Assistant को On करना है। 
  • इसके लिए Homescreen के बटन को कुछ सेकेंड तक दबाएं रखे, जिसके बाद आपके फ़ोन में Google Assistant ऑन हो जायेगा जो आपका कमांड सुनने के लिए तैयार है।
  • अब Google Assistant में आपको बोलना है सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी अब Google Assistant आपके लोकेशन के अनुसार पास की किराना दुकान दिखा देगा जहां दुकान का खुलने और बंद होने का समय मिल जायेगा। 
  • दुकानो की सूची पर click करते ही assistant आपको Google map में पहुंचा देगा जिसमें उस दुकान का लोकेशन दिख जायेगा।

सबसे सस्ता किराना दुकान की सामान कहां मिलती है?

जिस प्रकार से मंगाई बढ़ रही है, सभी चाहते है की उन्हें किराने का सामान सस्ते में मिल जाए ताकि उनके पैसे भी बचे। आजकल तो कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ग्रोफर्स, बिग बास्केट है, जिसमें किराने का सामना काफी सस्ते में मिल जायेगा। कई बार यहां ऑफर भी रहता है जिसके हमे भारी डिस्काउंट देखने मिल जाता है। समान आर्डर करने पर डिलीवर आपके घर तक होती है। इससे हमे कहीं जाना ही होता और घर बैठे खरीदारी भी हो जाती है।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं, जो जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दी जिसमें हमने सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी के बारे में जाना। इस जानकारी को पढ़कर आपके मन के सभी सवाल दूर हो गए होंगे। यदि इस पोस्ट से संबंधित कहीं समझने में आपको परेशानी हो रही है तो आप comment कर सकते है। अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो दोस्तों के शेयर करना न भूले ताकि जब उन्हें भी सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी ये पता करना हो तो वो इस पोस्ट में बताये गए तरीको से जान सके।

FAQs

क्या घर बैठे सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह पता किया जा सकता है?

जी हाँ, आप अपने स्मार्टफोन से ही यह पता कर सकते है आपके घर के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरुरत नहीं है।

किराने का सामान सस्ता कहाँ मिलता है?

किराने की सामान सबसे सस्ते दामों में आपको ऑनलाइन मिलेगी और यहाँ कई डिस्काउंट ऑफर भी चलते है जिससे दाम और भी कम हो जाता है।

इसे भी पढे।

Leave a Comment