आज इस लेख मे आपको ईमेल आईडी कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी देने वाला हु। अगर आप इस लेख को ध्यान से पढ़ लेगे तो आप कभी भी अपनी खुद की और अपने दोस्तो की भी ईमेल आईडी बना पाएगे। और यहा बताई गयी जानकारी से आप कम्प्युटर, लेप्टोप और मोबाइल तीनों डिवाइस मे अपनी ईमेल आईडी बना पाएगे। यहा आज इस लेख मे, मे आपको जीमेल आईडी बनाना सिखाउगा जिसको ज्यादा तर पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जाता है।
जानिए ईमेल आईडी कैसे बनाए
दोस्तो अगर आपको आसानी से अपनी नई ईमेल आईडी बनानी है तो आपको यहा मे कुछ स्टेप्स बता रहा हु आप उसको फॉलो करके अपनी ईमेल आईडी आसानी से बना पाएगे।
इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहेले आपको Gmail की ओफिसियल वैबसाइट पर जाना है।
- अब आपको First name, Last name, username, password और confirm password डाल के Next बटन पर क्लिक कर एलना है।
- अब आपको अपना खुद का phone number डाल ना है।
- अब आपको phone number, recovery email, your Birthday, और Gender को फिल कर देना है फिर आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको आपका phone number को वेरिफ़ाई कर लेना है Text मेसेज की मदद से।
दोस्तो इन स्टेप्स को अगर आप फॉलो करोगे तो आप आसानी से अपना खुद का जीमेल आईडी बना पाएगे।
चलिये इन सभी स्टेप्स को डिटेल मे समज ते है इमेज के माध्यम से।
सबसे पहेले आपको Gmail की ओफिसियल वैबसाइट पर चले जाना है वह आपको Create an account पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कुछ इस प्रकार विंडो आएगी। यहा आपको आपकी सभी सही जानकारी डाल नि है। जेसे की First name, Last name, username आदि यहा ध्यान दे के आपको जो भी username रखेगे वो आपको जीमेल आईडी मे सामील होगा तो इसको ध्यान से भरे।
अब आपके सामने phone number, Recovery email, Birthday, Gender जेसी जानकारी भरने का ओपसन आएगा। यहा अगर आप Recovery email भर्ना नहीं चाहते तो आप इसको छोड़ सकते है। अब आप Next बटन पर क्लिक करे।
अब आपके सामने Phone number वेरिफ़ाई करने को कहे गा। आपको इसके लिए Text मेसेज आ सकता है इसको आपको यहा डाल के वेरिफ़ाई कर लेना है। गूगल ये इस लिए करता है ताकि कोई व्यक्ति दूसरे किसी का नंबर इस्तेमाल करके ईमेल आईडी ना बना पाये।
मुजे उम्मीद है की आप इन इमेज के माध्यम से इसको समज पाये होगे और आप अपनी खुद की और अपने दोस्तो की ईमेल आईडी बना पाएगे।
इसे भी पढे।