Prepaid Meaning in Hindi और साथ मे Postpaid Meaning in Hindi आज इस लेख मे इन दोनों के बारे मे मेने काफी अच्छे से जानकारी दी हुई है। अगर आप इस विषय पर इंटरनेट पर जानकारी खोज रहे थे तो आप सही लेख मे आए हुए है। आप इस लेख को पूरा पढे ताकि आप इन दोनों Prepaid और Postpaid के बारे मे काफी अच्छे से जानकारी जान पाये ताकि आप इन दोनों के बीच का क्या अंतर हे इसके बारे मे जान पाये। क्यू की भारत मे काफी लोग SIM का उपयोग करते है जिसमे लोग इन शब्दो को सुनते है। और दोनों ही सिम मे काफी बड़ा अंतर भी नहीं होता बस आपको यहा पर इसको सही से समज ने की आवश्क्ता है।
Prepaid Meaning in Hindi
दोस्तो Prepaid के मीनिंग की बात करे तो ये कुच इस प्रकार हे दोस्तो आप चाहे कोई भी कंपनी का SIM इस्तेमाल करते हो आपको उस SIM मे Prepaid SIM देखने को जरूर मिल जाएगा अगर सीधे तोर पर आपको कहू तो Prepaid SIM वो होते हे जिसमे आपको कोई भी सर्विस को इस्तेमाल करना हे तो आपको उस SIM कंपनी के प्लान करवा ने पड़ेगे और इस सेवा को ही prepaid सेवा कहेते है।
दोस्तो Prepaid सेवा मे आपको SIM कंपनी द्वारा कई प्लान देखने को मिल जाते हे जिसमे अलग-अलग सर्विस होती हे जेसे की किसी प्लान मे इंटरनेट डाटा की और किसी मे मेसेज की और कॉलिंग की एसे कई अलग-अलग प्लान कंपनी बनती हे जिसको फिर आम जनता रीचार्ज (Recharge) के रूप मे उस प्लान को एक्टिवेट करवाती है।
और इशी तरहा इन SIM कंपनी को इन Prepaid SIM से मुनाफा होता है। और ये मुनाफा कंपनी को करोड़ो मे होता है। आपको मे यहा बताना चाहुगा की अपने भारत मे देश मे सभी SIM कंपनियो मे सबसे ज्यादा Prepaid SIM ही लोग इस्तेमाल करते हे क्यू की इसमे कोई भी यूजर अपने मर्जी से कोई भी प्लान करवा सकता हे जो उसके बजेट मे फिट होता हो।
Postpaid Meaning in Hindi
दोस्तो अगर आपको मे Postpaid SIM की बात करू और इसका क्या मीनिंग होता हे इसके बारे मे जानकारी दु तो ये कूच इस प्रकार हे दोस्तो Postpaid SIM मे आपको 1 महीने के हिसाब से आप जितनी भी सर्विस उस SIM कंपनी की इस्तेमाल करते हे उसके हिसाब से आपको SIM कंपनी बिल भेजती हे और इस सर्विस को ही Postpaid सर्विस कहेते है। अब Postpaid मे आपको ज्यादा तर कोई लिमिट नहीं होती आप जीतने चाहो उतने इंटरनेट डाटा और कॉलिंग और मेसेज कर सकते हे और फिर महीने के बाद आपको SIM कंपनी बिल देती हे जिसको आपको चुकाना होता हे और ये सर्विस एसे ही चलती है।
सवाल
प्रीपेड का मतलब क्या होता है?
क्या प्रीपेड आदेशों है?
जिओ प्रीपेड से पोस्टपेड कैसे करे?
पोस्टपेड कैसे करें?
प्रीपेड पोस्टपेड का मतलब क्या है?
निष्कर्ष
दोस्तो आपको हमारा ये लेख Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi जरूर अच्छा लगा होगा अगर आपको फिर भी इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल हे तो आप मुजे नीचे कमेंट मे जरूर जानकारी दे। इस लेख मे मेने आपको जितनी भी आसान भाषा मे जानकारी समजा साहू उतने मे आपको समजाया हे ताकि आप इसको सही से जान पाये वेसे इन दोनों Prepaid मे और Postpaid मे ज्यादा अंतर नहीं होता और ये दोनों सिम एक जेसी ही दिखती है।
इसे भी पढे।