माता के भजन हिन्दी में सुनिए | Mata Ke Bhajan

जेसे ही नवरात्रि के पवित्र दिन आते हे तो लोग माता के भजन सुन ने के लिए काफी उतशुक होते है ओर उन्हे इन नवरात्रि के दिनो मे माता के भजन सुन ना काफी अच्छा लगता है ओर माता के भजन लोग इंटरनेट पर भी खोज ते रहेते है। आज इस पोस्ट के द्वारा मे आपको माता के भजन वो भी अलग-अलग भजन के बारे मे यहा आपको उनले Lyrics बटाउगा और यहा से आप इन सभी माता के भजन को सुन भी पाएगे।

माता के भजन हिन्दी में Lyrics

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम….

1979 मे आई हुई सुहाग फिल्म मे आपको ये माता का भजन देख ने को मिलता है जिसको आशा भोसलें ओर मोहम्मद रफी के द्वारा गाया है ओर ये माता गीत काफी लोकप्रिय है ये गीत उस समय पर भी बहोत जादा पसंद किया गया था।

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,

बिगड़े बना दे मेरे काम।

ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।

भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
भुजती जोत जगाई।
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।

हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए।
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू गुस्से में आये।।


चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है….

1983 मे आई हुई अवतार फिल्म मे ये गीत काफी लोगो के द्वारा पसंद किया गया था इस गीत को नरेंद्र चंचल ने काफी अचे से गया है जोकि बहोत ही जादा प्रसिद्ध गीत है।

दोहा॥

माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥

मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी॥
वैष्णो रानी, जय माता दी॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी॥
माँ भोली भाली, जय माता दी॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी॥
झोली भर देती, जय माता दी॥
संकट हर लेती, जय माता दी॥
ओ जय माता दी, जय माता दी॥


दुर्गा है मेरी मां….

माता के भजन क्रांति फिल्म का ये गीत भी खूब ही जादा लोक प्रिय गीत मीसे एक है ओर इसको लोग बहोत ही पसंद करते है इस गीत को मीनू पुरुषोत्तम और महेंद्र कपूर के द्वारा गाया है।

जयकारा… शेरोवाली का
बोलो सांचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

बोलो जय माता दी, जय हो
बोलो जय माता दी, जय हो
जो भी दर पे आए, जय हो
वो खाली न जाए, जय हो
सबके काम है करती, जय हो
सबके दुख ये हरती, जय हो

मैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय हो
मैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय हो

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मेरी माँ… शेरोवालिये

पूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
देती है वरदान जो सारे
दुर्गे ज्योतावालिये
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

सारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गे…शेरोवालिये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोवालिये…ज्योतावालिये…
शेरोवालिये…

https://youtu.be/5aDIa4D2Pjw

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये….

1980 मे आई हुई फिल्म आशा मे ये गीत काफी उस समय पसंद किया गया था ओर ये गीत आज भी माता के भक्तो को पसंद है इस गीत मे हर एक शब्द मे आपको एक अच्छा गुण देख ने को मिल जाएगा।

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
सारे बोलो, जय माता दी॥
आते बोलो, जय माता दी॥
जाते बोलो, जय माता दी॥
कष्ट निवारे, जय माता दी॥
पार निकले, जय माता दी॥
देवी माँ भोली, जय माता दी॥
भर दे झोली, जय माता दी॥
वादे के दर्शन, जय माता दी॥
जय माता दी, जय माता दी॥


ओ मां शेरावाली….ओ मां शेरावाली….

1985 मे लॉन्च हुई मर्द फिल्म मे ये गीत अमिताब ने गया है मगर इस गीत को शब्बीर कुमार ने आवज दी है। माता के भजन, गीत ये गीत भी उस समय पर ओर आज के समय पर भी काफी लोकप्रिय गीत माना जाता है।

ओ माँ शेरोवाली आ आ
ओ मां शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
पत्थर के मंदिर में रहकर दिल
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
तेरी दया को जग दूंगा रोकर
मैं तुझको रुला दूंगा
पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

सब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
सब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
जो न दिखाई माँ की सूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
सब कुछ है धनवालों
का निर्धन के बस मात पिता
दौलत यह मेरी क्यों तूने छुपा ली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको कसम
न अपनों को दे यह सजा
अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको
कसम न अपनों को दे यह सजा
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
त्रिशूल तेरा उठा लूंगा चरणो
पे सर को चढ़ा दूंगा
रंग देगी तुझको लहू की लाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली

दुरी मिटा दे माँ से मिला दे
या मेरी माँ का रूप धार ले
रूप धार ले रूप धार ले


आज के इस पोस्ट मे आपको मेने माता के भजन हिन्दी में दिये हे ये सभी भजन फिल्म के गीतो मे दर्शाये गए है ओर सभी गीत ओर भजन आज के समय मे भी काफी लोकप्रिय माने जाते है तो आपको इन सभी माता के भजन को जरूर सुन ना चाहिए यहा से आप इन सभी भजनो को पढ़ भी सकते हो।

आपको अगर ओर भी कोई माता के भजन चाहिए तो आप लोग मुजे कमेंट कर के जानकारी दे सकते हे मे ओर भी नए भजन को यहा पर एड करुगा।

Leave a Comment