बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन

आज के इस पोस्ट से आपको बैंक अकाउंट मे केसे मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जाता है इसके बारे मे जानकारी देने वाला हु। यहा मीने आपको बैंक अकाउंट मे नंबर रजिस्टर के लिए एक एप्लीकेशन लिख के आपको बताया हुआ है जिसको आप लिख के अपने बैंक मे जमा करवा दोगे तो कुछ ही समय मे आपके बैंक अकाउंट मे आपका नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।

ध्यान दे की यहा जो बैंक अकाउंट नमबर रजिस्टर का एप्लीकेशन बताया गया हे वो एक डेमो है आपको एप्लीकेशन मे अपनी खुद की सही जानकारी भर नि है फिर आपको ये बैंक मे जाके सबमिट करवा देना है फिर आपके बैंक अकाउंट मे नंबर को एड कर दिया जाएगा तो चलो जानते है इसके बारे मे।

बैंक अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा ने फायदे?

बैंक अकाउंट मे नंबर रजिस्टर करवा ने के कई सारे फायदे हे जिसकी जानकारी मेने आपको यहा नीचे लिस्ट के रूप मे दी हुई है।

  1. बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करवा ने से आप सभी लेनदेन की जानकारी आप SMS के रूप मे अपने मोबाइल नबर पर प्राप्त कर सकते है।
  2. बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर होने से आप Net Banking को आसानी से इस्तेमाल कर पाओगे।
  3. बैंक अकाउंट मे नंबर लिंक होने से आप लोग सभी तरहा की मोबाइल सुविधा को भी इस्तेमाल कर पाओगे जेसे की Gpay, Paytm, Phonepe आदि।
  4. नंबर रजिस्टर होने से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेन्स भी मोबाइल से जान सकते है।
  5. बैंक अकाउंट का ट्राञ्जेक्षन भी मोबाइल से देख सकते है।

बैंक अकाउंट के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन देखे


सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

( अपनी बैंक का नाम लिखे )

( अपना शहर, जिला व राज्य लिखे )

विषय – बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

विनम्र निवेदन है की मेरा नाम______( अपना नाम लिखे )है। मे आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी नहीं मिल पाती है।

अत: महोदयजी से निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे मेरा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

भवदीय

नाम-………….

बैंक अकाउंट नंबर – ……

मोबाईल नंबर – ……

हस्ताक्षर – ……

दिनांक – ……


आप यहा इस एप्लीकेशन को देख सकते हो यहा आपको सिर्फ अपनी सही जानकारी को भर देना है बाकी सब कूच आप एसाही लिखे ओर आपको इस एप्लीकेशन मे सभी प्रकार की जानकारी संजाई गई है जहा पर आपको कहा कह आपकी जानकारी लिख नि हे सभी जानकारी आपको इस एप्लीकेशन मे दी गई है।

बस इस प्रक्रिया को आप जेसे ही करते हो आपके बैंक अकाउंट के अंदर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।

अगर आपको इस एप्लीकेशन को केसे भर्ना हे इससे संबधित विदेओस से आपको जानना है तो आप इस विडियो को जरूर देखे।


सभी बैंक मे नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन देना पड़ता है क्या?

आपको मे बताना चाहुगा की ये एप्लीकेशन लिख कर देने की जरूरत कूच ही बैंक मे होती है वरना कई सारी बैंक मे फोरम भरके वह जमा करवा ने पड़ते हे ओर कूच मे तो एसेही आप जाके बताओगे तो वो बैंक के कर्मचारी आपका नंबर रजिस्टर कर देते है। ओर कई बैंक मे आपको ये सुविधा Net Banking मे भी मिल जाती है आप खुद इसको कर सकते हो।

बैंक अकाउंट मे नंबर रजिस्टर से संबधित कूच सवाल

खाते में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक अकाउंट मे नंबर जुड़वा ने के लिए आप पत्र के रूप मे एप्लीकेशन लिख सकते है आपको इसकी जानकारी इस लेख मे दी गई है।

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन?

बैंक खाता में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको Net banking ओर दूसरे तरीको को देख ना चाहिए मगर मे आपको बताना चाहुगा की इसके लिए सभी बैंक मे अलग-अलग प्रक्रिया होती है।

इसे भी पढे।


Leave a Comment