Bank of Maharashtra Balance Check Number क्या है जानिए इस वेब स्टोरी के माध्यम से यहा आज इसके बारे मे जानकारी आपको दी जाएगी।
भारत देश मे काफी नागरिकों के खाते Bank of Maharashtra मे है और उन लोगो को कई बार एसी जरूरत पड़ जाती है तब उनको खाते का बैलेन्स देख ना होता है।
अब एसे टाइम मे आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से ही घर बेठे Bank of Maharashtra के अपने खाते का बैलेन्स जान पाओगे।
यहा इस वेब स्टोरी मे, मे आपको बताउगा 2 तरीके जिससे आप अपने घर बेठे ही अपने बैंक खाते का बैलेन्स जान पाएगे।
सबसे पहेले तरीके मे आपको मिस कॉल की मदद से अपने खाते के बैलेन्स चेक कर ने के बारे मे जानकारी देगे।
आपके बैंक खाते मे जो भी नंबर आपने दिया है उशी नंबर से आपको 92222 81818 पर एक कॉल करना होगा और अपने आप कॉल कट हो जाएगा।
कॉल कट होने के बाद आपको एक SMS आयेगा Bank of Maharashtra की तरफ से जिसमे आपको आपके खाते का बैलेन्स देख ने को मिल जाएगा।
इस तरीके से आप घर बेठे बैलेन्स जान सकते है। और ये तरीका काम ना करे तो आप आगे देखे मे आपको उसके बारे मे भी जानकारी देने वाला हु।
Bank of Maharashtra मे आप लोग सिर्फ एक SMS करके भी जान सकते है अपने खाते का बैलेन्स के बारे मे।
आपको आपके खाते मे रजिस्टर नंबर से मेसेज मे BALAVL स्पेस देके एकाउंट नंबर फिर स्पेस देके MPIN देके 9223181818 पर सेंड कर देना है।
SMS किस फॉर्मेट मे भेज ना है आप यहा देख सकते है BALAVL<Account no.><MPIN> इस प्रकार आपको भेजना ना है।
अगर किसी कारण आपके नंबर पर ये दोनों सर्विस काम ना करे तो आप लोग अपने बैंक मे जाके इस सर्विस को एक्टिवेट करवा सकते है।