सरकारी और प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट 2022 की सूची

इस लेख मे आपको सरकारी बैंक नाम लिस्ट और प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट के नाम दिये गए हे जिसको पढ़ के आप इन सभी बेंकों के बारे मे और भी अच्छे से जा पाओगे की कोन सी बैंक सरकारी हे और कोन सी बैंक प्राइवेट हे और ये सभी जानकारी जानना आपके लिए काफी जरूरी हे क्यू की सरकार कई बार कोई नई-नई स्कीम लेके आती हे जिसमे कई बार सरकारी बेंकों से ही उसका लाभ उठा सकते है।

ये सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के नाम और लिस्ट RBI के द्वारा निकाली जाती हे हम यहा पर आपको सिर्फ इन सभी बेंकों की लिस्ट के हिसाब से आपको सिर्फ जानकारी प्रदान कर रहे है।

सरकारी बैंक नाम लिस्ट 2022 सूची | Sarkari Bank Ke Naam

क्रम.बैंक के नाम (Bank Name)हेड ऑफिस
1.पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)नई दिल्ली
2.भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)मुंबई
3.बैंक ऑफ इंडिया (Bank of india)मुंबई
4.केनरा बैंक (Canara Bank)बैंगलोर
5.बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)पुणे
6.इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)चेन्नई
7.यूको बैंक (UCO Bank)कोलकाता
8.इंडियन बैंक (Indian Bank)चेन्नई
9.पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Sind Bank)नई दिल्ली
10.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)मुंबई
11.बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)गुजरात
12.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)मुंबई

ये सरकारी बैंक नाम लिस्ट थी और ये सभी बैंक RBI के द्वारा सरकारी बैंक की लिस्ट मे सामील है। आप यहा दी गई सभी 12 सरकारी बैंक मे अगर कोई भी सरकारी स्कीम का फाइदा लेना चाहते हे तो आप यहा गई इन सभी बैंक मे जाके अपने सवालो को पूछ सकते हो। और सभी तरहा की सेवाओ के फाड़े भी आप यहा से उठा सकते हो क्यू की ये सभी सरकाई बैंक मे सामील है। और इन सभी बैंक को को भी RBI के द्वारा निर्देश दिये जाते हे और उनका पालन इन सभी बेंकों को करना पड़ता है।


प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट 2022 सूची

क्रम.बैंक के नाम (Bank Name)स्थापना वर्षहेड ऑफिस
1.ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)1993मुंबई, महाराष्ट्र
2.बंधन बैंक (Bandhan Bank)2015कोलकाता, पश्चिम बंगाल
3.सीएसबी बैंक (CSB Bank)1920त्रिशूर, केरल
4.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)2015मुंबई, महाराष्ट्र
5.डीसीबी बैंक (DCB Bank)1930मुंबई, महाराष्ट्र
6.कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)1924मंगलुरु, कर्नाटक
7.फेडरल बैंक (Federal Bank)        1931अलुवा, कोच्चि
8.एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)1994मुंबई, महाराष्ट्र
9.करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)1996करूर, तमिल नाडु
10.आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)1964मुंबई, महाराष्ट्र
11.जम्मू और कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank)1938श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
12.इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)    1994पुणे, महाराष्ट्र
13.आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)1994मुंबई, महाराष्ट्र
14.कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 2003मुंबई, महाराष्ट्र
15.सिटी यूनियन बैंक (City ​​Union Bank)1904कुंभकोणम, तमिल नाडु
16.यस बैंक (Yes Bank)2004मुंबई, महाराष्ट्र
17.नैनीताल बैंक (Nainital Bank)1922नैनीताल, उत्तराखंड
18.आरबीएल बैंक (RBL Bank)1943मुंबई, महाराष्ट्र
19.साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)1929त्रिशूर, केरल
20.तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (Tamil Nadu Mercantile Bank)1921तूतीकोरिन, तमिलनाडु
21.धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank)1927त्रिशूर शहर, केरल

यहा आपको प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट के साथ इसका हैड ऑफिस के बारे मे भी जानकारी दी गई है। ये सभी बैंक प्राइवेट सेक्टर की बैंक हे और इन सभी बैंक को भी RBI के नियमो का पालन करना पड़ता हे और यहा इस लिस्ट मे आप देख सकते हे सभी RBI के द्वारा जो भी प्राइवेट बैंक हे सभी हमने आपको यहा बताई हुई है। अब कई बार इन लिस्ट मेसे कई प्राइवेट बैंक कूच अच्छी स्कीम लेके आती हे चाहे वो लोन के बारे मे हो या तो कोई नया खाता चालू कर्वाने की स्कीम या फिर क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई स्कीम इन सभी के बारे मे सही जानकारी रखना आपके लिए काफी महत्वपुण हे तो जरूर इस लिस्ट मे आप पढे प्राइवेट बैंक की लिस्ट के बारे मे।


सरकाकी बैंक क्या है?

सरकारी बैंक का दूसरा नाम सार्वजनिक बैंक भी हे क्यू की इसको सार्वजनिक बैंक से भी पहेचाना जाता है। सार्वजनिक या सरकारी बैंक की 50% से भी ज्यादा हिस्सेदारी केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार के पास होती है। और ये सरकारी बैंक स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट मे भी सामील होती है। और भारत मे सरकारी या सार्वजनिक बैंक को का 70% से भी ज्यादा इन सभी बैंक को का ही समावेश होता है।

प्राइवेट बैंक क्या है?

प्राइवेट बैंक वो हे जिसका बड़ा हिस्सा सरकार के पास ना होके किसी शेयरधारकों और संस्थाओं के पास हे और ये सभी मिलके के उस बैंक को चलाते हो और एसी बैंक को निजी बैंक के रूप मे जाना जाता है। अगर इसे आसान शब्दो मे कहे तो ये एसी बैंक होती हे जिसका बड़ा हिसा किसी व्यक्ति के हाथ मे या तो किसी बड़ी संस्था के हाथ मे होता है। और ये सभी प्राइवेट बैंक के काम करने के तरीके काफी फास्ट होते मगर इन सभी बंकों को भी RBI के द्वारा गाइड किया जाता हे और RBI के नियमो का पालन इन सभी प्राइवेट बैंक को करना पड़ता है।

इसे भी पढे।

Leave a Comment