मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें?

आज इस लेख मे आपको मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें इसकी बिलकुल ही सही जानकारी देने वाला हु। इंटरनेट पर कई सारी एसी जानकारी हे जोई आपको भ्रमित करती है। और कई सारी एसी एप्प्स भी हे जोकि आपकी लोकेशन पता करने का दावा भी करती है मगर वो काम नहीं आती। तो आज इस लेख को आप पूरा पढे आप इसके बारे मे पूरी तरहा से सभी जानकारी जान जाएगे।

क्या कोई सच मे मोबाइल लोकेशन पता कर सकता है?

सिर्फ दो ही तरीके हे जिससे आप आपके मोबाइल की लोकेशन को पता कर सकते है खो जाने के बाद।

  1. पुलिस और सिम कंपनी
  2. गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प

पुलिस और सिम कंपनी

यहा दी कुछ जानकारी को पढ़ के ही आप सबकुछ समज जाएगे। दोस्तो आप किसी भी खो गए मोबाइल की लोकेशन को तब ही पता कर सकते हे जब वो आपके फोन को ऑन रखा हे और उसमे आपकी सिम भी डाली हुई हो। और इस तरहा से सिर्फ आपकी सिम प्रोवाइडर कंपनी और पुलिस ही आपके मोबाइल को खोज सकती है। एक यही तरीका हे जिससे आप आपके मोबाइल की लोकेशन को पता कर सकते है। दोस्तो ये तरीके आप तब कर सकते हे जब आपका मोबाइल खो गया होगा। मगर आप आपका मोबाइल खो जाने से पहले ही प्रोटेक्ट कर सकते है। और अगर आपका मोबाइल खो गया हे फिर भी आप आपके मोबाइल का कुछ कंट्रोल कर सकते है ये सभी जानकारी आप जरूर जाने आगे इस लेख मे।

गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प

अगर आपका मोबाइल खो गया हे और आपने गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प को अपने फोन मे इंसटोल करके रखा था तो आप आपके मोबाइल की लोकेशन जान सकते है। और अगर आपने गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प को अपने मोबाइल मे इंसटोल नहीं किया था या तो आपको इसके बारे मे पता ही नहीं था फिर भी आप आपके मोबाइल को खो जाने के बाद भी कंट्रोल कर सकते है। मगर उसकी लोकेशन नहीं जान सकते तो दोस्तो अब जाने हे की आप क्या-क्या कंट्रोल कर सकते हे अपना मोबाइल खो जाने के बाद भी। आप अपने मोबाइल मे साउंड करवा सकते है। आप अपने मोबाइल मे मेसेज भी दिखवा सकते है जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर भी दिखवा सकते है। और आप अपने मोबाइल के पूरे डेटा को डिलीट करवा सकते है। आप ये तीन चिजे कर सकते है आपने अगर गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्प को इंसटोल नहीं किया था फिर भी।

ये सभी चिजे आप तब ही कर सकते हे जब आपको आपके खो गए मोबाइल मे कोन सी जीमेल आईडी थी ये पता हो और उसका पासवर्ड भी। अगर आपके पास इतनी जानकारी हे तो आगे आने वाली जानकारी को ध्यान से पढे आप इसको आसानी से कर पाएगे। दोस्तो इस पूरे तरीके मे पूरा आपका कंट्रोल होगा।

गूगल फाइंड माई डिवाइस की मदद से जाने खोए हुए मोबाइल की लोकेशन

गूगल फाइंड माई डिवाइस की मदद से लोकेशन जानने के लिए आपको यहा दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इन स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहेले आप गूगल क्रोम ब्राउज़र को खोले।
  • अब सर्च करे Google Find My Device और उसकी वैबसाइट मे जाये।
  • यहा आपको सभी डिटेल दिखेगी।

चलिये इन सभी स्टेप्स को और अच्छे से इमेज के माध्यम से जानते है।

सबसे पहेले अगर आपके पास अगर कम्प्युटर या फिर लेप्टोप हे तो उसमे आप Google Find My Device सर्च करना है। अगर आपके पास कम्प्युटर या फिर लेप्टोप नहीं है तो आप मोबाइल मे Chrome Browser को खोल के ऊपर की और ओपसन मे जाके Desktop Site पर क्लिक करके अपने मोबाइल मे ही कम्प्युटर की स्क्रीन को कर सकते है।

अब आपको आपके Chrome Browser मे वही Gmail ID से लॉगिन करके रखना हे जो आपके खोये हुए मोबाइल मे Gmail ID लॉगिन थी।

अब आपने Chrome Browser मे अपनी Gmail ID को लॉगिन भी कर लिया और उसको Desktop Site को भी ऑन कर लिया उसके बाद आपको सर्च करना है Google Find My Device और सबसे पहेली वैबसाइट आए उसमे आपको क्लिक करना हे ध्यान दे की आपको ओफिसियल गूगल की वैबसाइट मे जाना है। आप यहा से भी जा सकते है गूगल फाइंड माइ डिवाइस की वैबसाइट मे।

अब आपके सामने आपके खोये हुए मोबाइल की सभी जानकारी दिखा दी जाएगी। आप यहा इस इमेज मे देख सकते है।

Google find my device demo

दोस्तो यहा ध्यान दे की मेने इस इमेज मे चार तीर बताए हुए है जोकि इन चारो का काफी महत्व है।

Device

  • अगर आपने अपने खोये हुए मोबाइल मे Google Find My Device एप्प को इंसटोल करके रखा होता तो आपको जहा 1 नंबर लिखा तीर दिखाई दे रहा हे वह पर आपको आपके मोबाइल की लोकेशन दिखाई दी जाती मगर आपने उस एप्प को अपने मोबाइल मे इंसटोल नहीं किया हे फिर भी आपको कुछ जानकारी दिखाई जाती है। जिसमे मोबाइल का नाम सिम कंपनी का नाम और आपके मोबाइल की बेटरी कितनी हे उसकी जानकारी दिखाई दी है।

Play Sound

  • अब आपको दूसरे तीर मे दिखाई दे रहा होगा Play Sound नाम का ओपसन अगर आपको किसी पर शक हे और आपको लगता हे की किसी ने आपके मोबाइल को चोरी किया हुआ हे और उसने सिम को निकाल दिया हे और मोबाइल इस्तेमाल कर रहा हे तो आप इस Play Sound नाम के ओपसन पर क्लिक करके अपने मोबाइल मे Sound Play करवा सकते है। ध्यान दे की अगर उसने आपके मोबाइल मेसे आपकी Gmail ID को निकाल दिया होगा तो ये सभी तरीके काम नहीं आने वाले।

Secure Device

  • अब आपको तीसरे तीर वाले ओपसन मे दिखाई देगा Secure Device नाम इका ओपसन अगर आपका मोबाइल खो गया हे और आप इस ओपसन को इस्तेमाल करते हे तो आपके खोये हुए मोबाइल मे आपके द्वारा यहा Secure Device मे लिखा गया मेसेज दिखाई देगा। दोस्तो अगर कोई भला इंसान होगा तो आपसे कोंटेक्ट करके आपको आपका मोबाइल जरूर देगा।

ERACE DEVICE

  • अब आपको चोथे तीर मे ERACE Device नाम का ओपसन दिखाई दे रहा होगा ये ओपसन आपको तब ही इस्तेमाल करना है जब आपको आपके खोये हुए मोबाइल को मिलने की कोई भी उम्मीद ना दिखे। इसको आप जेसे ही इस्तेमाल करोगे आपके मोबाइल मे पूरा डेटा डिलेट हो जाएगा।

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे?

अब कई लोगो अपना मोबाइल खो जाने के बाद स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे इसके बारे मे जानकारी भी खोज ते है। इसलिए मे आपको इस सवाल का सही जवाब दुगा जिससे आपके मन मे इस सवाल से जुड़ी सभी समस्या का समाधान मिल पाये।

दोस्तो स्विच ऑफ मोबाइल को ढूंडा नहीं जा सकता स्विच ऑफ मोबाइल जब भी अंतिम बार ऑफ किया गया होगा तब की ही लोकेशन ढूंडी जा सकती है। और ये जानकारी भी सिम कंपनी और पुलिस ही दे सकती है।

आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे पता करे?

अब दोस्तो आपको मे एक सच्चाई की बात बता ने वाला हु दोस्तो आईएमईआई नंबर से किसी भी खोये हुये मोबाइल को नहीं ढूंडा जा सकता आईएमईआई नंबर सिर्फ एक पहेचान नंबर होता है जोकि सभी मोबाइल के अपने युनीक नंबर होते है इससे किसी भी मोबाइल को ट्रेस नहीं किया जा सकता। अगर आप अपने मोबाइल खो जाने की कम्पलेन लिख वाते हे और आपका मोबाइल नहीं मिल पाता तो आप इसी आईएमईआई नंबर से उस मोबाइल को पूरी तरह से बंद करवा सकते है। जिससे उस मोबाइल की पूरी सिस्टम बंद हो जाएगी।

लोगो के द्वार पुछे जाने वाले सवाल

मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है?

अगर आपका मोबाइल खो गया हे तो आपका मोबाइल आपके पास नहीं होगा इसको ढूंड ने के लिए इस लेख मे पूरी जानकारी दी हुई है।

जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे?

जीमेल आईडी से मोबाइल ढूंड ने के लिए आपको गूगल फाइंड माइ डिवाइस की सहाता लेनी होगी इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे मिलेगी।

बंद फोन की लोकेशन कैसे पता करें?

बंद फोन की लोकेशन पता नहीं की जा सकती सिर्फ मोबाइल को आखरी बार बंद किया गया होगा तब की ही लोकेशन पता की जा सकती है। इसकी पूरी जानकारी मेने इस लेख मे बताई हुई है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुजे उम्मीद है की आपको मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें? इस लेख को पढ़ के सही जानकारी जान ने को मिल हे अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हे तो आप मुजे कमेंट मे बताए मे आपकी सहाता करुगा आपके सवाल को संजाने के लिए। मेने इस लेख मे जितनी भी जानकारी मे दे सकता था आपको उतनी दी हुई है।

इसे भी पढे।

Leave a Comment