बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक नंबर क्या है?

आज की इस पोस्ट से मे आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक मे आपका खाता हे तो आप केसे सिर्फ एक नंबर पर मिस कॉल से अपने खाते का बैलेन्स जान सकते हो इसके बारे मे जानकारी देने वाला हु। बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक का ये फीचर काफी अच्छा हे क्यू की इस मिस कॉल की सर्विसे से आप कही पर भी हो आप अपने किसी भी मोबाइल से बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाते का बैलेन्स आसानी से जान पाओगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ये मिस कॉल से खाते का बैलेन्स जानने की सर्विस ग्रामीण ओर किसान लोगो को काफी मदद कर सकता है क्यू की ग्रामीण क्षेत्र मे बैंक काफी दूर होती है और बैंक ऑफ बड़ौदा इसी सर्विस से आप अपने घर से ही एक मिस कॉल की मदद से अपने खाते का बैलेन्स चेक कर पाएगे तो चलिये जानते हे बैंक ऑफ बड़ौदा का खाते का बैलेन्स केसे मिस कॉल से जाने।

बैंक ऑफ बड़ौदा खाते का मिस कॉल से बैलेन्स जाने

बैंक ऑफ बड़ौदा के अपने खाते का बैलेन्स मिस कॉल की मदद से जानने के लिए आपको इस नंबर 8468001111 पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपका कॉल अपने आप कट हो जाएगा फिर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से एक SMS आयेगा जिसमे आपको आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते की जानकारी देख ने को मिल जाएगी जिसे आपका बैलेन्स भी सामील होगा।

यहा आप ध्यान दे की इस नंबर पर कॉल आप उशी नंबर से करे जो नंबर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मे एड करवा के रखा है।

अगर आप उशी नंबर से मिस कॉल कर रहे हे मगर आपके खाते का बैलेन्स नहीं दिखा रहा तो आपको समाज लेना चाहिए की आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मे ये मिस कॉल से बैलेन्स जानने की सर्विस चालू नई है तो आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाके अपने खाते मे मिस कॉल की सर्विस को एक्टिव कारवा ना है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की मिस कॉल सर्विस की विशेषताएं

  • यह सुविधा नि:शुल्क है।
  • यह सुविधा 24X7 उपलब्ध है।
  • बचत बैंक (SB), चालू खाता (CA), ओवरड्राफ्ट (OD) और कैश क्रेडिट (CC) के तहत खातों की शेष राशि इस सुविधा के माध्यम से प्रदान की जाएगी
  • ग्राहक के एक ही मोबाइल नंबर वाले एक से अधिक खाते हो सकते हैं। उस स्थिति में ग्राहकों को अधिकतम 320 अक्षरों (2 संदेश) का एसएमएस भेजा जाएगा। शेष खातों के लिए, ग्राहक एसएमएस बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं या हमारे संपर्क केंद्र पर कॉल कर सकते हैं।
  • ग्राहक इस सुविधा का एक दिन में अधिकतम 3 बार लाभ उठा सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा खाते का मिनी स्टेटमेंट देखे

बैंक ऑफ बड़ौदा खाते का आप घर बेठे मिनी स्टेटमेंट देख सकते है और वो भी सिर्फ एक नंबर पर एक मिस कॉल करके।

मिनी स्टेटमेंट देख ने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा खाते मे रजिस्टर नंबर से इस पर 8468001122 कॉल करना होगा आपका कॉल कट होके आपको SMS के माध्यम से आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट आसानी से आपको दिखा दिया जाएगा।

चेतावनी

किसी कारण वर्ष आगरा आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको तुरंत ही इसकी जानकारी अपने बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाके देनी होगी और इस मिस कॉल सर्विस को आपको तुरंत ही बंद करवा देना है।

अगर आपने अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया तो आपको इस सेवा का लाभ उठा ने के लिए अपने नंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते मे रजिस्टर करवा लेना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा का माइक्रो बीमा के बारे मे जाने

आगरा आपको मिस कॉल की मदद से माइक्रो बीमा के बारे मे जानकारी चाहिए तो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ने इसकी भी एक सर्विस दी हुई है जोकि कूच इस प्रकार है।

आपको इस नंबर पर मिस कॉल करना है।

  • DIAL 8468001133 FOR PMJJBY
  • DIAL 8468001144 FOR PMSBY

मुजे उम्मीद है की आपको ये बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते का बैलेन्स चेक करने का ये पोस्ट पसंद आया होगा आगर इस लेख से संबधित आपको कोई भी सवाल है तो आप मुजे इसके बारे मे नीचे कमेंट मे जानकारी दे सकते है।


Leave a Comment